Raj SEEL Apply Online | Raj SEEL Rojgar Portal | Raj SEEL Registration
राजस्थान सरकार द्वारा कई ऐसी प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जो प्रदेश के किसान, महिलाओं एवं बच्चों तथा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती जा रही हैं। राजस्थान प्रदेश में मेगा जॉब फेयर की मदद से युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है और उन्हे रोजगार प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने Rajseel Portal की शुरुआत किया है। राजसील पोर्टल की मदद से युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से उनकी योग्यता को ध्यान में रखते हुए रोजगार प्रदान किया जायेगा। Rajseel Portal online registration एवं Rajseel Portal online apply करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
RAJSEEL PORTAL क्या है?

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा Mega Job Fair Udaipur के आयोजन दौरान राजसील पोर्टल की शुरुआत की गई। Mega Job fair का आयोजन प्रदेश में युवाओं को उनकी दक्षता के अनुसार निशुल्क रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इसमें उन्हे बैंक, कंपनियों, तथा संस्थाओं में वार्षिक पैकेज पर रोजगार दिया जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं की आज का दौर तकनीक का है और तकनीक को बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य भी है इसी सोच को ध्यान में रखते हुए एक Job Platform बनाया गया है जिसका नाम राजसील पोर्टल व राजसील ऐप है। RAJSEEL का फुल फॉर्म Rajasthan Skill, Employment, Entrepreneurship & Livelihoods है और पोर्टल के संचालन एवं संधारण के लिए Yes Bank के साथ AMU किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं की डिजिटल प्रोफाइल संभव हो पाएगी।
राजसील पोर्टल रोजगार एप सभी प्रकार की नौकरियों के अवसर खोजकर आवेदन के लिए 365 दिन और 24X7, जो रजिस्टर्ड योग्यजन हैं उनके लिए उपलब्ध रहेगा। बता दें की Rajseel Portal पर One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य होगा, फिट इसके बाद उनके लिए digital ID भी जारी की जायेगी जिससे व्यक्तिगत डिजिटल प्रोफाइल बनाई जायेगी। इस पोर्टल के माध्यम से कोई व्यक्ति कहीं से भी आवेदन कर सकेगा। राजसील पोर्टल के माध्यम से युवाओं को समय समय पर उनकी योग्यता के अनुरूप तथा उनके कौशल के अनुरूप नौकरियों के अवसर और इसकी सूचनाएं उपलब्ध कराई जायेगी।
राजस्थान फ्री स्कूटी ऑनलाइन आवेदन
राजसील पोर्टल के उद्देश्य

- प्रदेश में युवाओं को एक ही डिजिटल प्रतफोर्म के जरिए नौकरियों की सूचना प्रदान करना है।
- युवाओं को उनकी सैक्षिक योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरियों के अवसर एवं सूचनाएं उपलब्ध कराना इस पोर्टल का उद्देश्य है।
- युवाओं का One Time Registration (OTR) करा के उनकी डिजिटल प्रोफाइल बनाकर उनकी उन्हे डिजिटल आईडी प्रदान करना है।
- नौकरियों में आवेदन करने के लिए पोर्टल को 365 दिन और 24X7 जारी रहेगा।
- सभी प्रकार के मेगा जॉब फेयर की सूचना एवं अवसर इस पोर्टल के माध्यम से जारी किए जायेंगे।
Benefits Of Rajseel Portal
- इस पोर्टल की मदद से युवाओं को अब अलग अलग नौकरी के लिए आवेदन करना नहीं पड़ेगा।
- इस पोर्टल की मदद से युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उन्हें सूचना दी जायेगी।
- राजसील पोर्टल में OTR की मदद से Generated Digital ID की सहायता से नौकरी में आवेदन कर पाएंगे।
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2025 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Key Highlights
योजना का नाम | Rajseel Portal |
राज्य | राजस्थान |
शुरू किया गया | श्री अशोक गहलोत जी द्वारा |
कैटेगरी | Rajasthan Government Schemes |
OTR प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | प्रदेश के युवा |
रजिस्ट्रेशन तिथि सीमा | पूरे वर्ष के लिए |
आधिकारिक वेबसाइट | rajseel.in |
Rajasthan Rajseel Portal Eligibility Criteria
राजस्थान सरकार ने राजसील पोर्टल की पात्रता के बारे में भी बताया है की कौन इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकता है। पात्रता निम्न बिंदुओं के माध्यम से बताई गई है
- आवेदनकर्ता राजस्थान प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- पंजीकरण करने के लिए कोई भी शैक्षिक योग्यता नहीं जारी की गई है अर्थात आप अपना पंजीकरण बिना शैक्षिक योग्यता के भी कर सकते हैं
- पंजीकरण करने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होना चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष की आयु होना चाहिए।
- OTR करने में सारी जानकारी आपके दस्तवीजों से मिलान खाती हो अन्यथा आप दोबारा पंजीकरण नहीं कर पाएंगे। इसलिए Rajseel Registration form ध्यान से भरें।
Rajseel Portal OTR करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- Address Proof
- Pan Card
- Qualification certificate
- Domicile Certificate
- फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
Rajseel Portal Online Apply Process

श्री अशोक गहलोत जी ने बताया की Raj SEEL में पंजीकरण करने के लिए आपको निम्न बिंदुओं का ध्यान रखना पड़ेगा। नौकरी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल अपना पंजीकरण करना होगा और अपनी डिजिटल प्रोफाइल बनाना होगा अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- सबसे पहले आपको राजसील पोर्टल रोजगार एप आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपको होमपेज पर Candidate OTR का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- ध्यान रहे आपको नौकरी के आवेदन करने के लिए OTR करना आवश्यक होगा।
- उसके बाद आपको अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी भरना होगा
- उसके बाद आपको सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और Submit Button पर क्लिक करना होगा।
- और अब आपको OTR से संबंधित Digital ID मिलेगी, आपको उसे नोट करना होगा।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें
Rajseel Portal OTR के बाद नौकरी में आवेदन प्रक्रिया

Rajseel Portal Registration के पश्चात आपके शैक्षिक योग्यता के अनुसार युवाओं को उपलब्ध नौकरियों के अवसर प्रदान किया जायेगा। जिसके बाद वो अपनी मनपसंद उपलब्ध नौकरी में आवदेन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उन्हें दोबारा से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वो OTR से Generated digital ID के माध्यम आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको अपने डैशबोर्ड पर Rajseel Portal login करना होगा।
- Login आपको अपनी Digital ID और जन्मतिथि अथवा पासवर्ड की मदद से करना होगा l।
- Login करने के पश्चात आपको अपना डैशबोर्ड दिखाई देगा और आपको सभी विकल्प दिखाई देंगे।
- उसके बाद आपको Current Vacancies के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- और अब आपको अपनी मनपसंद नौकरी को सेलेक्ट करना होगा और उसमें आवेदन करना होगा।
Related FAQs
RAJSEEL Portal क्या है?
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने 05 जनवरी 2023 को युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु एक प्रथक प्लेटफार्म की शुरुआत की है जिसमें युवाओं को अपना One Time Registration कर सकेंगे और नौकरियों में आवेदन कर पाएंगे। राजसील पोर्टल की मदद से युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर उन्हें नौकरियों के अवसर की सूचना प्रदान की जायेगी।
राजसील पोर्टल के क्या उद्देश्य हैं?
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इस पोर्टल की मदद से युवाओं को अलग अलग job के लिए प्रथक से रजिस्ट्रेशन नही करना पड़ेगा। अर्थात उन्हे केवल पोर्टल पर एक बार आवेदन करना होगा और उसी की मदद से वो नौकरियों में आवेदन कर पाएंगे।
RAJSEEL का फुल फॉर्म क्या है?
RAJSEEL का फुल फॉर्म Rajasthan Skill, Employment, Entrepreneurship & Livelihoods है।
राजसील पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने बताया है की राजशील पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन साल के 365 दिन और 24X7 खुला रहेगा। युवा देश के किसी भी कोने से रजिस्ट्रेशन कर सकता है बेशर्ते वह प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
Beautiful scheme
Register Online to get Selected for Jobs
Cricket
Hello sir
Me cricket
Kelana
Chota
Hu
Sar online gramin olampik khel form bharna h
Registration Frm ki link di gayi h article n
Hello sir
Iam Gyan chand regar from ajmer masuda dewas
Sir my ragistration by mistake urban area
But me Boling Garmin area so please request my ragistration convert to the Garmin area
Sitaram Ahir
Sir gramin Olympic games right hai
Kab di